दिल्ली

Delhi BMW Crash: यह 'पूरी तरह से आकस्मिक' था...,बीएमडब्लू चला रही महिला जमानत याचिका में बोली, दिया यह तर्क

delhi bmw accident: वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौटते समय एक BMW कार की चपेट में आने से हो गई।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली में धौला कुआं के पास हुई BMW दुर्घटना, जिसमें वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी की जान चली गई थी, की आरोपी चालक गगनप्रीत कौर ने जमानत की मांग करते हुए ज़ोर दिया है कि दुर्घटना 'पूरी तरह से आकस्मिक' और अनजाने में हुई थी, ANI ने यह बताया। उसने यह भी बताया कि वह दो नाबालिग बेटियों की मां है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

BMW चला रही महिला ने जमानत याचिका में दिए तर्क (फोटो:canva)

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब गगनप्रीत द्वारा चलाई जा रही BMW ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

गगनप्रीत को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया

गगनप्रीत को सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया गया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अदालत ने उसकी ज़मानत याचिका पर नोटिस भी जारी किया और 17 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। गगनप्रीत की ओर से पेश वकील ने ज़मानत याचिका में बताया कि दुर्घटना में उनके मुवक्किल को सिर में भी चोट आई थी।

End Of Feed