लखनऊ

​UP Ka Mausam 15-Sep-2025: यूपी में बदली मौसम की चाल, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, उमस से मिलेगी राहत

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 15-Sep-2025 लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण यूपी के पूर्वी और मध्य हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर देखा जा रहा है। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कुछ जिलों में धूप खिली रहने से उमस वाली गर्मी का सामना भी करना पड़ेगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल।

FollowGoogleNewsIcon

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां तेज धूप खिली हुई है और उमस बढ़ रही है। लेकिन रात के समय चलने वाली हवाओं से लोगों को कुछ राहत मिल रही है। दिन के समय खिली धूप से प्रदेशवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी में 18 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की जाएगी, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा। आइए अब आपको बताएं आज कैसा रहेगा मौसम का हाल और कहां-कहां होगी बारिश।

यूपी में मौसम का हाल (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, आज पूर्वी यूपी के में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी, वहीं कई जिले ऐसे भी हैं, जहां तेज धूप खिली रहेगी। एक तरह बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरह धूप खिली रहने और बारिश की कमी से उमस वाली गर्मी और बढ़ेगी। सोमवार को करीब 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यूपी के लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सीतापुर , आजमगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई, बाराबंकी, मऊ और बलिया में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर में बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

End Of Feed