पटना

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिली सौगात, PM मोदी ने किया पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन

बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम प्रदेश के लोगों को 40 हजार करोड़ की सौगात देने वाले हैं। साथ ही पूर्णिया के सिकंदरपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान आज पूर्णिया पहुंचे। इस मौके पर पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट का मॉडल भी देखा। इस दौरान पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। साथ ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेता भी मौजूद रहे। अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम प्रदेश के लोगों को 40 हजार करोड़ की सौगात देने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फाइल फोटो (PTI)

पीएम जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी तीन सप्ताह में दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं। पूर्णिया में उनका मखाना की माला से स्वागत किया गया। पीएम ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद उसका मॉडल देखकर जानकारी भी ली। जिसके बाद वे आज पूर्णिया के सिकंदरपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जहां लाखों की भीड़ आने की संभावना है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। यहां करीब 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

बिहार को मिलेगी इन परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया की धरती से कई जिलों को सौगात देने वाले हैं। वे आज चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत भागलपुर में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और आईएंडडी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पूर्णिया में सीमेन उत्पादन केंद्र का शुभारंभ करेंगे। पीएम भागलपुर में पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं सुपौल और कटिहार में भी आईएंडडी और एसटीपी कार्यों की नींव रखी जाएगी।

End Of Feed