राँची

Dhanbad House Collapse: भारी बारिश के कारण धनबाद में एक जर्जर मकान ढहा, दो बच्चों समेत तीन की मौत

Dhanbad House Collapse: झारखंड के धनबाद जिले में भारी बारिश के कारण बीसीसीएल के एक जर्जर क्वार्टर अचानक ढह गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बारिश से बचने के लिए मकान में चले गए थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया।

FollowGoogleNewsIcon

Dhanbad House Collapse: झारखंड के धनबाद जिले में बुधवार शाम को भारी बारिश के कारण एक जर्जर मकान अचानक ढह गया। इस घटना में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सात लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धनबाद में भारी बारिश के कारण ढहा मकान (प्रतीकात्मक तस्वीर) (फोटो - कैनवा)

आवास ढहने से तीन की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना लोदना पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले बीसीसीएल के एक क्वार्टर की है। यहां मकान ढहने से उसके मलबे में 7 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। स्थानीय निवासियों और खुदाई मशीन की मदद से सभी को मलबे से निकालकर धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। यहां एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार गिंदौरिया ने बताया कि अस्पताल लाए गए सात लोगों में से तीन को मृत घोषित किया गया और 4 लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। चारों घायलों का इलाज जारी है।

भारी बारिश के कारण हुआ हादसा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की है, जब कुछ बच्चे बीसीसीएल के जर्जर क्वार्टर के पास खेल रहे थे। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए बच्चों समेत कई लोग इस जर्जर आवास में छिप गए। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आवास ढह गया। बच्चों की चीख और इमारत ढहने की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सभी को मलबे से निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।

End Of Feed