वाराणसी

वाराणसी में वकीलों ने दारोगा को पीटा, पुलिस छावनी में तब्दील हुई कचहरी

मारपीट में दारोगा और उसके साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। आधे घंटे के अंदर ही कचहरी परिसर को खाली करा दिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

वाराणसी : शहर में मंगलवार की दोपहर कचहरी परिसर में दो पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। वकील और पुलिस आमने-सामने गए। घटना से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने कचहरी को घेर लिया। हालांकि आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बड़ागांव इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। आरोप है कि इस दौरान एक अधिवक्त को दारोगा मिथिलेश प्रजापति ने पीट दिया था। इसे लेकर वकीलों में गुस्सा था। बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा मिथिलेश एक मामले की सुनवाई में मंगलवार की दोपहर कोर्ट पहुंचा था, तभी वकीलों की भीड़ ने उसे घेर लिया। वकीलों ने दारोगा और उसके साथी सिपाही को दौड़ा दौड़कर पीटा। यही नहीं, दारोगा को बचाने गए पुलिस के आलाधिकारियों के साथ मारपीट की गई। कचहरी के अंदर लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा।

वाराणसी में वकीलों ने दारोगा को पीटा

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

मारपीट में दारोगा और उसके साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। आधे घंटे के अंदर ही कचहरी परिसर को खाली करा दिया गया। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपी वकीलों की शिनाख्त कर रही है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा के मुताबिक जो भी इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बार के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

घटना के बाद वकीलोंके संगठन सेंट्रल बार एसोशिएशन और बनारस बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों की पुलिस के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने घटना की निंदा की। पदाधिकारियों ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि पुलिस जो भी कानूनी कार्रवाई करेगी, इसमें बार साथ देगा।

End Of Feed