Election

बिहार: राहुल गांधी ने जारी किया वोटर अधिकार यात्रा का न्यूजलेटर, कहा- लोकतंत्र पर हो रहा है हमला

Bihar Elections 2025: राहुल गांधी का कहना है कि यह सिर्फ यात्रा नहीं थी, यह उन लाखों लोगों की आवाज थी जिन्हें वोट का अधिकार छीन लिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Gandhi Bihar Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा पर एक विस्तृत न्यूजलेटर जारी किया है। यह न्यूजलेटर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें उन्होंने यात्रा के दौरान सामने आए अनुभव, जनता की समस्याओं और वोट चोरी से जुड़े आरोपों को विस्तार से रखा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव (Photo- PTI)

16 दिन, 20 जिले और 1300 किलोमीटर

राहुल गांधी ने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चलाई। यह यात्रा 16 दिन चली, जिसमें उन्होंने 20 से ज्यादा जिलों का दौरा किया। यात्रा के दौरान करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय की गई और 18 बड़ी रैलियां की गईं। राहुल गांधी का कहना है कि यह सिर्फ यात्रा नहीं थी, यह उन लाखों लोगों की आवाज थी जिन्हें वोट का अधिकार छीन लिया गया है।

वोट चोरी का गंभीर आरोप

राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल की एक विधानसभा सीट में 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाता पाए गए। बिहार में भी उनके मुताबिक, लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया।

End Of Feed