बॉलीवुड

Ishtiyak Khan: पेट पालने के लिए सड़कों पर बेचा ऑमलेट...बच्चों को पढ़ाई ट्यूशन, सालों की मेहनत के बाद सिर पर सजा शोहरत का ताज

Ishtiyak Khan Struggle Story: तमाशा जैसी फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग का जौहर दिखा चुके एक्टर इश्तियाक खान ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी सड़क पर स्टॉल लगाकर ऑमलेट भी बेचा है। इश्तियाक ने बताया कि मुंबई में आकर उन्हें पहली बार पता चला कि लोग मुस्लिम और दलितों के साथ भेदभाव करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ishtiyak Khan Struggle Story: ऐसा कहा जाता है कि मुंबई नगरिया यूं ही किसी को कुछ नहीं देती है। नाम और शोहरत देने से पहले मुंबई शहर इंसान को पूरी तरह से निचोड़ लेती है और उसके बाद सपने साकार होते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कई सारे कलाकार हैं, जिनके माथे पर शोहरत का तिलक तब सजा जब वो स्ट्रगल की आग में खूब तप गए थे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इंडस्ट्री के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे, जिसने फेमस होने से पहले ठेला लगाकर आमलेट बेचा और जब उसके एक स्टूडेंट ने उसे ये काम करते हुए देख लिया तो शर्म से पानी-पानी भी हो गया।

Ishtiyak Khan

छोटे शहर और गांव के लोग जब किसी एक्टर को स्क्रीन पर देखते हैं तब उन्हें यही लगता है कि इस एक्टर के माथे पर लक्ष्मी तिलक कर रही है और शोहरत इसके कदम चूम रही है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि स्क्रीन पर पहुंचने के लिए इस एक्टर ने क्या-क्या पापड़ बेले हैं। नवाजुद्दीन सिद्दिकी से लेकर ओमपुरी समेत कई ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने से पहले खूब स्ट्रगल की है। इस लिस्ट में एक नाम इश्तियाक खान का भी है। इश्तियाक खान को आप लोगों ने तमाशा, कमांडो, फुकरे रिटर्न्स और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों में देखा होगा। इश्तियाक इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनके स्क्रीन पर आते ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लोगों के गुदगुदाने वाले एक्टर इश्तियाक खान जब स्ट्रगल कर रहे थे तब उन्होंने पेट पालने के लिए बच्चों को एक्टिंग की ट्यूशन दी और जब गरीबी ने चारों तरफ से घेरा तो सड़क पर अंडे तक बेचे....

Ishtiyak Khan (1)

इश्तिाक खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा है कि स्ट्रगलिंग डेज में पैसों के लिए वो कई तरह के काम कर रहे थे। इनमें से एक काम अंडे बेचना भी था। इश्तियाक खान ने बताया, "स्ट्रगल के दिनों में मैं बच्चों को म्यूजिक और डांस सिखाता था। इस दौरान मैं शाम को अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अंडे का स्टॉल भी लगाता था। एक दिन मेरी दुकान पर मेरा ही एक स्टूडेंट आ गया। उसने मुझे अंडे बेचते हुए देखा, जिससे उसे बड़ा झटका लगा। अपने स्टूडेंट को सामने देखकर मैं भी शर्मसार हो गया। बच्चे मेरी इज्जत करते थे, जिस कारण मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं। मैं शर्म से इस तरह भर गया था कि मैं अगले दिन क्लास लेने ही नहीं गया। अगले दिन मेरा स्टूडेंट फिर से आया लेकिन इस दफा उसके पापा भी साथ थे। लड़के ने अपने पापा को बताया कि ये मेरे सर हैं। उसके पापा ने मुझसे कुछ नहीं कहा और वो दिन गुजर गया। मेरे एक सीनियर हुआ करते थे, जिनसे मैंने ये बात शेयर की। उन्होंने मुझे समझाया और पूछा कि क्या मैं चोरी करता हूं जो शर्म महसूस कर रहा हूं? उनके समझाने के बाद मुझमें हिम्मत आई और मैंने दोबारा अपना काम शुरू किया।"

End Of Feed