बॉलीवुड

'लव एंड वार' ने खड़ी की संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के बीच दीवार, अनबन के चलते फेरा एक दूजे से मुंह!!

Sanjay Leela Bhansali and Ranveer Singh Conflict: बॉलीवुड के गलियारों से एक चटपटी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री के फेवरेट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी अब टूट चुकी है। ये कोई और नहीं बल्कि सबके पसंदीदा संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह हैं जो अब एक-दूसरे से मुंह फेरे हुए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Sanjay Leela Bhansali and Ranveer Singh Conflict: एक समय था जब रणवीर सिंह( Ranveer Singh) और संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) बॉलीवुड की वो जोड़ी थी जिसने बैक टू बैक हिट फिल्में दी। रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली के लिए काम किया। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि दोनों के बीच में कुछ खटपट चल रही है। भंसाली और रणवीर सिंह एक-दूसरे से दूरियाँ बना रहे हैं। इसके पीछे का कारण लव एंड वॉर( Love and War) बताया जा रहा है। जी हाँ रणबीर कपूर -विक्की कौशल और आलिया भट्ट की लव एंड वॉर की वजह से इस जोड़ी के बीच अनबन हो गई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Image Source: Zoom Youtube

पत्रकार सुभाष झा की रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) और रणवीर सिंह( Ranveer Singh) के बीच अब पहले जैसा कुछ नहीं रहा। संजय लीला भंसाली ने लव एंड वॉर ( Love and War) के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया था। जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया, बाद में यह रोल विक्की कौशल के पास गया। हालांकि इसके बाद रणवीर और भंसाली के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों के बीच कोल्ड वॉर चल रही है।

रणवीर सिंह ने पार्टी में भी नहीं किया इन्वाइट

End Of Feed