बॉलीवुड

Don 3: रणवीर सिंह और कृति सेनॉन 2026 से शुरू करेंगे शूटिंग, फरहान अख्तर ने कसी कमर

Ranveer Singh and Kriti Sanon's Don 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस मूवी को अब साल 2026 में जनवरी के महीने से शुरू करने का प्लान बनाया है।

FollowGoogleNewsIcon

Ranveer Singh and Kriti Sanon's Don 3: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' के लिए शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को लीड रोल निभाने के लिए चुना है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि 'डॉन 3' (Don 3) को मेकर्स इसी साल शुरू कर देंगे। मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फैन्स को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'डॉन 3' के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि 'डॉन 3' की शूटिंग को 2026 में शुरू किया जाएगा।

Kriti Sanon and Ranveer Singh's Don 3

2026 में शुरू होगी 'डॉन 3' की शूटिंग

पिंकविला से जुड़े सूत्र के अनुसार रणवीर सिंह फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू करेंगे। निर्माताओं ने अब इस मूवी के लिए कमर कस ली है। 'डॉन 3' की शूटिंग में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि रणवीर सिंह इस साल सितंबर तक फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग करेंगे। इस मूवी का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने 'धुरंधर' का धमाकेदार टीजर भी रणवीर सिंह के जन्मदिन पर शेयर किया था। इस टीजर की फैन्स ने जमकर तारीफ की है।

'डॉन 3' की बात करें तो मेकर्स ने फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया था लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने इसे छोड़ दिया। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ अब कृति सेनॉन को देखा जाएगा। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि 'डॉन 3' को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो कराने का भी मन बनाया है।

End Of Feed