बॉलीवुड

हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्मों को मानती है सारा अली खान, एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी को बताया बेस्ट त्योहार

Sara Ali talk about Ganesh Chaturthi: सारा अली खान हर साल अपनी मौसी के घर जाकर गणेश चतुर्थी मनाती हैं, और हर बार यह उनके लिए "उतना ही खास" लगता है। एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी का जिक्र करते हुए बताया कि मैं चाहे किसी भी धर्म को मानती हो लेकिन ये त्योहार सबसे खास है।

FollowGoogleNewsIcon

Sara Ali talk about Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान( Sara Ali Khan) को अक्सर आपने हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्म की पूजा करते हुए देखा होगा। कभी वह मंदिर में जाती हैं तो कभी दरगाह में, ऐसा इसलिए कि सारा के पापा सैफ अली खान( Saif Ali Khan) एक मुस्लिम हैं और सारा की मां अमृता सिंह( Amrita Singh) एक हिन्दू हैं। इस वजह से सारा अली खान दोनों धर्म को मानती है और पूजा करती है। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने इसपर जिक्र किया और बताया कि वह असल में किसे पूजती है।

Image Source: Sara Ali Khan Instagram

सारा अली खान ( Sara Ali Khan) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि -"मैं बस यही मानती हूँ कि मैं एक भारतीय हूँ। मेरी आध्यात्मिक मान्यताएँ चाहे जो भी हों, उनके मूल में, सिर्फ़ भारतीय होने की एक मज़बूत धड़कन है और मेरे लिए भारतीय होने का मतलब है हर तरह के त्योहार मनाना। हम ईद मनाते हैं, गणेश चतुर्थी मनाते हैं, क्रिसमस मनाते हैं और मुझे लगता है कि सहानुभूति उतनी प्रचलित नहीं है जितनी होनी चाहिए, लेकिन त्योहार इसकी इजाज़त देते हैं।

सारा अली खान ने गणेश चतुर्थी मनाने के पीछे की खुशी का जिक्र किया। एक्ट्रेस ने कहा कि यह एक ऐसा त्योहार है जब सभी लोग सारी परेशानियां और मतभेद भूलकर एक-दूसरे के साथ आते हैं। यह त्योहार मुझे बेहद पसंद है। बात करें सारा अली खान के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार अनुराग बसु निर्देशित फिल्म "मेट्रो इन दिनों" में नजर आई थी।

End Of Feed