बॉक्स ऑफिस

Chhaava box office Collection: 38 दिनों बाद भी करोड़ों छाप रही है विक्की कौशल की फिल्म, जानिए कितनी हुई कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 38: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'छावा' (Chhaava) 38 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। आइए देखें फिल्म ने अब तक कितने करोड़ रुपये छाप लिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Chhaava Box Office Collection Day 38: बॉलीवुड के फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एतिहासिक ड्रामा 'छावा' (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। ऑडियंस को इम्प्रेस करने के साथ-साथ विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने निर्माताओं को भी मालामाल कर दिया है। इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 38 दिन हो गए हैं। 38 दिनों के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है। इस हफ्ते के खत्म होते-होते 'छावा' हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लेगी। आइये देखें इस मूवी का टोटल कलेक्शन कितना रहा है।

Chhaava Box Office Collection Day 38

600 करोड़ी होने से एक कदम दूर है 'छावा'

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने शुक्रवार को 2.1 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.65 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने रविवार के दिन 4.34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यह फिल्म 38 दिनों में 583.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'छावा' 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

विक्की कौशल की 'छावा' आने वाले दिनों में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'जवान' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो सकती है। 'छावा' विक्की कौशल के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो हर किसी को पसंद आई है। फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगलों के सम्राट औरंगजेब का रोल निभाया था। इस मूवी में रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

End Of Feed