बॉक्स ऑफिस

Hari Hara Veera Mallu Box Office Day 1 Prediction: ओपनिंग डे पर धांसू कमाई करेगी पवन कल्याण की फिल्म, देखें आंकड़े

Hari Hara Veera Mallu Box Office Day 1 Prediction: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर बॉबी की नई फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1' (Hari Hara Veera Mallu: Part 1) पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर मेकर्स को इम्प्रेस कर सकती है। आइए देखें फिल्म कितने रुपये कमाने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

Hari Hara Veera Mallu Box Office Day 1 Prediction: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता और राजनेता की लंबे समय से अटकी हुई फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1' (Hari Hara Veera Mallu: Part 1) को मेकर्स ने 24 जुलाई के दिन रिलीज कर दिया है। इस मूवी को ऑडियंस की ओर से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। दर्शकों की बड़ी भीड़ पवन कल्याण को बड़े परदे पर देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रही है। पवन कल्याण स्टारर को लेकर अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक यह ओपनिंग पर डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रहेगी। आइए देखें फिल्म का पहले दिन कारोबार कितने करोड़ रुपये रहने वाला है।

Pic Credit: Google

सैकनिल्क द्वारा साझा किए गए शुरुआत आंकड़ों के मुताबिक पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1' (Hari Hara Veera Mallu: Part 1) पहले दिन घरलू बॉक्स ऑफिस पर 10.13 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल साबित होगी। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें यह आंकड़ा बढ़कर 20 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकता है। मेकर्स के यह खुशी की बात होगी, अगर फिल्म पहले दिन इतने रुपये कमाती है।

ज्योति कृष्णा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1' में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल को औरंगजेब के रोल में देखा जा रहा है। फिल्म में निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे कई कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस समय पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का कब्जा है।

End Of Feed