बॉक्स ऑफिस

Maalik Box Office Collection Day 2: अंधों में काना राजा बनी राजकुमार राव की फिल्म, शनाया कपूर की डेब्यू मूवी को घास नहीं डाल रहे लोग

Maalik Box Office Collection Day 2 : राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की क्राइम थ्रिलर ड्रामा फैंस को पसंद आ रही है। इसे रिलीज हुए दो दिन हो गए और कमी के मामले में यह रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। फिल्म की टक्कर शनाया कपूर की डेब्यू मूवी से हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) और मानुषी चिल्लर ( Manushi Chiller) की मूवी मालिक को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। फिल्म की शुरुआत हल्की रही जिसने शनिवार को रफ्तार पकड़ ली। एक तरफ जहां शनाया कपूर के डेब्यू मूवी ' आँखों की गुस्ताखियाँ' है वहीं दूसरी तरफ राजकुमार राव का जलवा बरकरार नजर आ रहा है। फिल्म में एक्टर के एक्शन से भरे स्वैग को पसंद किया जा रहा है। जिसका असर आने वाले दिनों में नजर आ जाएगा। दो दिन में फिल्म ने ज्यादा तो नहीं लेकिन 8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आइए फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पर नजर डालते हैं।

Image Source: Imdb

ट्रेड ट्रैकिंग साइट सैकनिल्क के अनुसार, मालिक ने दूसरे दिन 4 करोड़ से अधिक की कमाई की। सैकनिल्क के अनुसार, राजकुमार राव की फिल्म मालिक ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.45 करोड़ (शुरुआती अनुमान) की कमाई की, जो पहले दिन की 3.75 करोड़ की कमाई से ज़्यादा है। कुल कमाई 8.2 करोड़ हो गई है। अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कमाई 10 करोड़ के पार हो गई है।

बात करें मालिक के टक्कर की तो फिल्म की भिंडत शनाया कपूर( Shanaya Kapoor) -विक्रांत मेस्सी( Vikrant Massey) की मूवी आँखों की गुस्ताखियाँ से हो रही है। फिल्म का हाल ये है कि इसने दो दिन में केवल 66 लाख की कमाई की है। यह दो दिन में केवल लाखों पर सिमटी हुई है। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जो शनाया कपूर की डेब्यू मूवी है।

End Of Feed