बॉक्स ऑफिस

Sitaare Zameen Par Box Office collection: 'सितारे जमीन पर' काट रही है गदर, 21वें दिन किया इतना कलेक्शन

Sitaare Zameen Par Box Office collection Day 21: एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की लीड रोल वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो गए है। इसके बाद फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आए हैं। फिल्म सितारे जमीन पर ने 21वें दिन इतना कलेक्शन किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Sitaare Zameen Par Box Office collection Day 21: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही हैं। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। आमिर खान की फिल्म अब 200 करोड़ी होने के लिए आगे बढ़ रही हैं। इसी बीच फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। आमिर खान की इस फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म की कमाई 21वें दिन भी सबको हैरान कर रही हैं। तो चलिए देखते हैं आमिर खान की की फिल्म सितारे जमीन पर ने 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

Image Source: Sitaare Zameen Par Movie

'सितारे जमीन पर' ने 21वें दिन किया इतना कलेक्शन

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने के बाद से अपनी कमाई को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म सितारे जमीन पर को रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो गए हैं। जिसके बाद फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.11 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की इंडिया में कुल कमाई 154.31 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की 21वें दिन की गई इस कमाई ने फैंस के साथ-साथ मेकर्स का भी दिल खुश कर दिया है।

क्या फिल्म पार कर पाएगी 200 करोड़ का आंकड़ा

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 21वें दिन भी ठीक-ठाक कमाई कर के दिखा दिया है कि अभी भी मूवी में दम बाकी है। लेकिन अब इस बात पर सवाल उठने लगे हैं कि फिल्म सितारे जमीन पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी की नहीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इसका समर्थन कर रही हैं, तो कुछ ये बस ये सपना लग रहा है। फिल्म सितारे जमीन पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed