बॉक्स ऑफिस

Sitaare Zameen Par Box office: 20वें दिन भी कायम है 'सितारे जमीन पर' का जलवा, कमाए इतने करोड़ रुपये

Sitaare Zameen Par Box office Collection Day 20: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है। फिल्म सितारे जमीन पर ने 20वें दिन इतने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तो चलिए देखते हैं कमाई के ये आंकड़े।

FollowGoogleNewsIcon

Sitaare Zameen Par Box office Collection Day 20: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान (Aamir Khan) की लीड रोल वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए है, भले ही तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो लेकिन इसके बाद भी फिल्म का जलवा खत्म नहीं हुआ है। आमिर खान की इस फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म सितारे जमीन को ने 20वें दिन भी ठीक-ठाक कमाई की है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। तो चलिए जानते हैं आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 20वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

Image Source: Sitaare Zameen Par Movie

20वें दिन 'सितारे जमीन पर' ने किया इतना कलेक्शन

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को रिलीज हुए अब 20 दिन पूरे हो गए है जिसके बाद फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान की फिल्म सितरे जमीन पर ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। लेकिन आपको बता दें कि कमाई ये आंकड़ें अनुमानित है अभी असल आंकड़े सामने आने बाकी हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

'सितारे जमीन पर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो आमिर खान की 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) का स्पिरिचुअल सीक्वल है। इसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच गुलशन के रोल में हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों की एक टीम को ट्रेनिंग देते हैं। फिल्म में जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) के साथ-साथ 10 नए कलाकारों ने भी शानदार काम किया है। फिल्म की कहानी इमोशनल होने के साथ-साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी से भरपूर है। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के कलेक्शन को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed