टीवी मसाला

Anupama और YRKKH के सेट पर हुआ बप्पा का स्वागत, धूम धाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी

Anupama & YRKKH Ganesh Chaturthi: आज गणेश चतुर्थी के खास मौके पर सीरियल 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर बप्पा का स्वागत हुआ। बड़े ही धूम धाम से मेकर्स और कलाकारों ने बप्पा की मूर्ति सजाकर उसकी पूजा की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

FollowGoogleNewsIcon

Anupama & YRKKH Ganesh Chaturthi: टीवी दुनिया के दो फेमस सीरियल 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी दमदार कहानी के चलते दर्शकों और टीआरपी लिस्ट में छाए रहते हैं। प्रोड्यूसर राजन शाही मेहनत के बल पर आज इन दो सीरियल को नंबर 1 की गद्दी पर ला पाए। अब हाल ही में दोनों सीरियल के सेट से वीडियो सामने आ रही हैं जिसमें गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया जा रहा है। जी हाँ, राजन शाही ने आज दोनों ही सेट पर मेकर्स और स्टार कास्ट संग मिल्कर गणेश की स्थापना की। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।

Image Source: Telly Masala

पहले सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के सेट से सामने आई गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन वीडियो में रूपाली गांगुली नजर आईं जो मूर्ति की पूजा कर रही हैं। मेकर्स और सभी स्टार कास्ट ने मिलकर आरती गाई और भक्ति में डूब गए। प्रोड्यूसर राजन शाही और रूपाली गांगुली बप्पा के गानों पर झूमते हुए नजर आए। दूसरी तरफ सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट पर सभी ने गणेश चतुर्थी मनाई और बप्पा का स्वागत सेट पर धूम धाम से किया। रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला को एक साथ आशीर्वाद लेते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर दोनों सीरियल के सेट से सामने आई वीडियो वायरल हो रही हैं।

सेलिब्रेशन के आखिरी में दोनों ही सीरियल 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के स्टारकास्ट ने तस्वीर क्लिक कराई। आखिरी में बता दें सीरियल 'अनुपमा' में अंश और प्रार्थना की जिंदगी में काल बन गौतम एंट्री मारेगा जिसका सामने अनुपमा डटकर करेगी। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमन के मर्डर केस में अभिरा जेल चली गई है जिसको न्याय अब अरमान दिलाएगा।

End Of Feed