लाइफस्टाइल

Narendra Modi Favorite Paratha: आलू-गोभी नहीं मोदी जी को खूब पसंद है ये वाला पराठा, देखें कैसे बनता है, पराठा रेसिपी

Narendra Modi Favorite Paratha (मोदी जी फेवरेट पराठा रेसिपी): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74 की उम्र में भी बहुत ही हेल्दी और एक्टिव हैं, उनकी चुस्ती-फुर्ती का राज उनका खानपान है। मोदी जी को खाने में एक तरह का पराठा काफी पसंद है। देखें उनका फेवरेट पराठा कौन सा है, और उसे कैसे बनाते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Narendra Modi Favorite Paratha (मोदी जी फेवरेट पराठा रेसिपी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस और अच्छे संतुलित खानपान की चर्चा अक्सर होती रहती है। 75 की उम्र में भी मोदी जी की चुस्ती और फुर्ती का राज उनकी हेल्दी डाइट ही है। मोदी जी को खाने में देसी घर की दाल सब्जी ही पसंद है, वहीं उनकी फेवरेट डिश में एक खास तरह का पराठा भी शामिल है। जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिए बेस्ट और जल्दी से बन जाने वाला भी है। बता दें कि, मोदी जी को खाने में मोरिंगा का यानि की ड्रमस्टिक का पराठा काफी ज्यादा पसंद है। जिसे वे सुपरफूड कहते हैं और हफ्ते में दो-तीन बार भी खाना पसंद करते हैं। अगर आप भी मोदी जी का ये फेवरेट वाला पराठा खाना चाहते हैं, तो ये वाली रेसिपी फॉलो कर सकते हैं।

Narendra Modi Favorite Paratha Recipe

मोरिंगा है खास

मोरिंगा जिसे सहजन या ड्रमस्टिक भी कहते हैं, एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियां और फलियां पोषण से भरपूर होती हैं। मोरिंगा को मिरेकल ट्री भी कहा जाता है, इसकी पत्तियों में विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, पोटैशियम और प्रोटीन होता है।

मोरिंगा पराठा बनाने की रेसिपी

सामग्री

  • 1 कप मोरिंगा की पत्तियां, बारिक कटी हुई
  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1 छोटा चम्मच अजवाइन
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  • नमक
  • तेल या घी
End Of Feed