क्रिकेट

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाने से किया इनकार

एशिया कप 2025 के दुबई में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जानिए पूरा वाकया।

FollowGoogleNewsIcon

दुबई: एशिया कप 2025 के बहुचर्चित भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हमेशा की तरह दोनों टीमों के कप्तान भारत के सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान अली आगा का स्वागत मैदान पर उपस्थित दर्शकों के जोशीले नारों के साथ किया। स्टेडियम टॉस से पहले ही आधा भर चुका था। लेकिन इस धमाकेदार मैच के आगाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। सलमान आगा ने भी टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का फैसला किया और सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने के लिए कोई पहल नहीं की। उन्होंने टीम शीट अंपायर को सौंपी, कमेंटेटर रवि शास्त्री से औपचारिक बातचीत की और ड्रेसिंग रूम लौट गए।

भारत बनाम पाकिस्तान(फोटो क्रेडिट ACC)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार ने मैच के दिन सुबह ही अपना मन बना लिया था। खेल शुरू होने से कुछ घंटे पहले उन्होंने टीम मीटिंग में बाकायदा सभी खिलाड़ियों को बता दिया कि वह हैंडशेक नहीं करेंगे, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह हर खिलाड़ी की व्यक्तिगत पसंद है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाना चाहें या नहीं। प्लेयर जानते थे कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें 26 लोगों की मौत के बाद देश में गुस्सा है। इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई भी हुई, और इसी माहौल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सरकार ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मुकाबले की सहमति दी थी, टीम के पास कोई विकल्प नहीं था।

मैच से एक दिन पहले खिलाड़ियों की चिंताओं पर टीम मीटिंग में चर्चा की गई थी, जिसकी पुष्टि असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस घटना पर पूरे देश और सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। जैसे ही सूर्यकुमार ने हाथ नहीं मिलाया और ना ही पाक कप्तान ने पहल की, तो माहौल और गर्मा गया। हालांकि, बाद में फुटेज में दोनों कप्तानों को एक दूसरे से चलते-चलते औपचारिक तौर पर हाथ मिलाते हुए भी देखा गया,जिसने विवाद को थोड़ा शांत कर दिया।

End Of Feed