क्रिकेट

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड देगा भारतीय दिग्गज को सम्मान, ओल्ड ट्रैफर्ड में नाम होगा स्टैंड

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच यहां प्रतिष्ठित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट के इतर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड (दर्शक दीर्घा) को दिए जाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी चौथे टेस्ट मैच से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर यहां दो स्टैंड रखे जाएंगे। यह सम्मान लंकाशर काउंटी क्लब की ओर से इन दोनों महान खिलाड़ियों के अद्वितीय योगदान को देखते हुए दिया जा रहा है।

फारुख इंजीनियर को मिलेगी सम्नान (फोटो- ICC)

लंकाशर क्लब का ऐतिहासिक निर्णय

लंकाशर क्लब ने घोषणा की है कि 23 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें ओल्ड ट्रैफर्ड के दो स्टैंड्स को इंजीनियर और लॉयड के नाम समर्पित किया जाएगा। क्लब से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि “यह क्लब के दोनों दिग्गजों के लिए उचित और ऐतिहासिक सम्मान है।”

फारुख इंजीनियर: भारतीय क्रिकेट का गौरव

87 वर्षीय फारुख इंजीनियर, जो 1968 से 1976 तक लंकाशर के लिए खेले, उन्होंने क्लब के लिए 175 प्रथम श्रेणी मैचों में 5942 रन, 429 कैच और 35 स्टंपिंग किए। मुंबई में जन्मे इंजीनियर ने अपने करियर का महत्वपूर्ण हिस्सा लंकाशर में बिताया और क्लब को कई खिताब जिताने में मदद की।उनके आने से पहले क्लब ने 15 वर्षों तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीता था, लेकिन 1970 से 1975 के बीच क्लब ने चार जिलेट कप खिताब अपने नाम किए।

End Of Feed