क्रिकेट

SA20 Auction: 9 सितंबर को होगी सीजन 4 की नीलामी, 500 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

SA20 Auction: दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष खिलाड़ियों सहित दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी एसए20 क्रिकेट लीग के चौथे सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन यहां नौ सितंबर को किया जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

SA20 Auction: दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी टी20 फ्रेंचाइजी लीग एसए20 के चौथे सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 9 सितंबर को किया जाएगा। इस नीलामी में दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रिकेटर भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी में जगह बनाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

एसए 20 ऑक्शन (फोटो- MICapetown instagram)

रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण और चयन प्रक्रिया

इस बार नीलामी में 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। शुरुआती चरण में 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। समीक्षा प्रक्रिया के बाद सूची घटाकर 541 खिलाड़ियों तक लाई गई। इनमें 300 दक्षिण अफ्रीकी और 241 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी के जरिए छह फ्रेंचाइजी 26 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले सीजन-4 के लिए अपनी 19 खिलाड़ियों की टीम को अंतिम रूप देंगी।

दक्षिण अफ्रीकी सितारों की मौजूदगी

दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम स्थानीय खिलाड़ियों की अगुआई करेंगे। उनके साथ हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल टीम के सदस्य एनरिक नोर्किया, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन और गेराल्ड कोएत्जी भी नीलामी का हिस्सा होंगे।इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम से काइल वेरिने, डेविड बेडिंघम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, टोनी डी जॉर्जी और डेन पैटरसन भी सूची में शामिल हैं।

End Of Feed