दीपिका पादुकोण ने बेटी के पहले जन्मदिन पर बनाया केक, दुआ के खास दिन को बनाया और भी खास

8 सितंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जी हाँ, दुआ एक साल की हो गई हैं। ऐसे में अपनी बेटी के इस खास दिन पर दीपिका पादुकोण ने घर में केक बनाया जिसकी तस्वीर में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की। दीपिका कैप्शन में लिखती हैं 'मेरी प्यार की भाषा है, अपनी बेटी के लिए केक बनाना, जन्मदिन की बधाई को प्रिंसेस।'