टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हिना खान को झकझोरकर रख दिया है। हिना खान ने सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने आतंकियों को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हिना खान ने कश्मीर का भी जिक्र अपनी पोस्ट में किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक मुस्लिम होने के नाते और एक भारतीय होने के नाते मुझे न्याय चाहिए। हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ये वक्त है कि हम सब साथ कर इस चीज के खिलाफ लड़ाई करें।