Panwadi Song: जान्हवी-वरुण ने मचाया धमाल, पंवाडी सॉन्ग पर थिरकने के लिए हो जाइए रेडी

Panwadi Song: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग "पंवाडी" रिलीज हो गया है। गाना काफी मजेदार है, जो होली थीम पर बना है। इसे आवाज दी है खेसारी लाल यादव, मासूम शर्मा, देव नेगी, प्रीतम , निकिता गांधी और एकेएएसए ने। गाना एकदम पार्टी सॉन्ग है, जिसमें वरुण धवन-जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित शराफ़ की जोड़ी नजर आ रहे हैं। ये गाना काफी मजेदार है, इसे एक बार जरूर देखें।