टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 15 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही अभी तक कई टीवी स्टार्स के नाम भी इसके लिए सामने आ चुके हैं। लेकिन हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 15' को तगड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि शो इस साल रद्द भी हो सकता है। दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 15' की रिलीज से पहले ही इसके प्रोड्यूसर 'बानीजे एशिया' ने अपने हाथ पीछे खींच लिये हैं। ऐसे में चैनल नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 'खतरों के खिलाड़ी 15' दूसरे चैनल पर भी रिलीज हो सकता है।