The Royals Trailer: भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, लोगों को पसंद आया ट्रेलर

The Royals Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर ईशान खट्टर की नई फिल्म 'द रॉयल्स' का ट्रेलर मेकर्स ने 22 अप्रैल के दिन रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर को सोफिया कनमनी शेखर की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर ईशान खट्टर ने अविराज सिंह की भूमिका निभाई है, जो पोलो खेलने वाले रॉयल फैमिली से आते हैं। इस ट्रेलर में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस फिल्म में साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, विहान समत, काव्या त्रेहान, मिलिंद सोमन और डिनो मोरिया सहित कई एक्टर्स लीड रोल में दिखाई देंगे। यहां देखिए 'द रॉयल्स' का ट्रेलर...