Tu Tu Hai Wahi Song: नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज 'द रॉयल्स' का पहला गाना सामने आया है। यह ओल्ड बॉलीवुड सॉन्ग 'तू-तू है वही' का रीमेक है। गाने में अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री भूमि पेड़नेकर का डांस है। गाने को रीमेक किया है जिसे आवाज जुबिन नौटियाल , जोनिता गांधी ने दी है। वीडियो में एक पार्टी का सीन है जहां पर ईशान की मुलाकात भूमि से होती है। दोनों पार्टी एन्जॉय करते हैं और साथ में ठुमके लगाते हैं। यहां सुने लेटेस्ट सॉन्ग