Tumko Meri Kasam Trailer : आईवीएफ मैन की कहानी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं अनुपम खेर, दिलचस्प है कान्सेप्ट

अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईश्वक सिंह और ईशा देओल स्टार फिल्म तुमको मेरी कसम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आईवीएफ मैंन की कहानी दिखाई गई है। जो लोगों को नई जिंदगी देने का जिम्मा उठाता है लेकिन उसे गलत तरीके से फसा दिया जाता है। कहानी को विक्रमत भट्ट ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म बेहद सेंसीटिव कान्सेप्ट पर बनी है। अनुपम खेर को जेल हो जाती है और अदा शर्मा-ईश्वक सिंह अपना सेक्स क्लिनिक शुरू करने का फैसला करते हैं, उसके बाद उनके जीवन में जो मुसीबते आती हैं यह देखना दिलचस्प होगा।