Vishwambhara Song: हनुमान जयंती पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, 'विश्वंभरा' का पहला गाना 'रामा रामा' हुआ रिलीज

Vishwambhara Song: हनुमान जयंती के दिन विश्वंभरा के मेकर्स ने नया गाना 'रामा रामा' रिलीज किया है। अब ये गाना हनुमान जयंती के दिन धूम मचा रहा है। फैंस इस गाने को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। 'रामा रामा' भगवान श्रीराम को समर्पित है। सरस्वती पुत्र रामजोगय्या शास्त्री ने इस गीत को लिखा है। वही शंकर महादेवन और लिप्सिका ने इस गाने को गाया है। चिरंजीवी इस गाने में जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।