Etawah Kathavachak vivad: इटावा के दादरपुर गांव में कथा वाचक और उनके सहयोगी के कथित जाति-आधारित मुंडन को लेकर बवाल जारी है। आरोप है कि ब्राह्मणों के इस गांव में जाति के आधार पर संत सिंह यादव और मुकुट मणि को पीटा गया. उनके बाल काट दिए गए और महिलाओं के पैर छूने को कहा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर इसे लेकर जमकर बवाल मचा. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 23 जून को गांव के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इटावा के 'कथावाचक विवाद' पर वो दावे जिसे सुन दंग रह जाएंगे !#newskipathshala#sushantsinha #etawah#kathavachak#upnews#hindinews#sadhu#crimeinup#viralvideo#breakingnews#uttarpradesh#religiouscontroversy#etawahnews#latestnews