कोलकाता में लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ गैंगरेप मामला तूल पकड़ता जा रहा है.पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार है. कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य अर्चना मजूमदार जब घटनास्थल का दौरा करने पहुंचीं, तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.बीजेपी इस मुद्दे पर ममता सरकार पर लगातार हमलावर है.क्या बंगाल में President Rule लगेगा?#kolkatagangrape#mamtabanerjee#bengalpresidentrule#kolkatalawgirlcase#kolkatalawcollege#kolkatacase#tnnoriginals#kolkatanews#todaynews#breakingnews#timesnownavbharat