Maruti Suzuki Escudo Launch Updates: ADAS के साथ पहली मारुति कार, मेड इन इंडिया होगी
मारुति सुजुकी एस्कुडो के फीचर्स:
सुविधाओं की बात करें तो, एस्कुडो/विक्टोरिस में मारुति की मौजूदा रेंज के सभी फीचर्स मौजूद होने की उम्मीद है। इसके संभावित मुख्य फीचर्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स शामिल हैं।
मारुति सुजुकी एस्कूडो: इंजन और परफॉर्मेंस
ये नई SUV 1.5 लीटर K15 नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। इसमें CNG वेरिएंट का विकल्प भी दिया जा सकता है। इंजन का आउटपुट पेट्रोल वर्जन में 100hp और CNG वर्जन में 88hp रहने की संभावना है।
मारुति सुजुकी अपने एरिना और नेक्सा मॉडल्स को छह एयरबैग्स के साथ अपग्रेड कर रही है, और आने वाली एसयूवी में भी यह मानक लागू होने की संभावना है। डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ, भारतीय नियमों के अनुरूप, मानक सुरक्षा उपकरणों में फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर शामिल होने चाहिए।
Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: 10 रंगों में होगी उपलब्ध
Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: अंडरबॉडी CNG टैंक
Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: डॉल्बी एटमॉस के साथ आएगी Victoris
Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: 100 देशों में होगी एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी की नई Victoris (Escudo) को भी भारत में बनाकर दुनियाभर में बेचा जाएगा। जिस तरह हाल ही में कंपनी ने eVitara का निर्यात 100 से अधिक देशों में शुरू किया है, उसी तरह Victoris को भी भारत से सीधे 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। यह रणनीति न केवल भारत को मारुति का ग्लोबल प्रोडक्शन हब बनाएगी, बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की वैश्विक उपस्थिति को भी और मजबूत करेगी।Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: हाईली लोकलाइज्ड बैटरी पैक
Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध
मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि नई Victoris (Escudo) को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा। ग्राहकों को इसमें पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और CNG वेरिएंट्स का चुनाव मिलेगा। इससे यह SUV अलग-अलग बजट और जरूरत वाले खरीदारों के लिए ज्यादा आकर्षक विकल्प बन जाएगी।Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: ADAS के साथ पहली मारुति कार
नई Victoris मारुति सुजुकी की भारत में पहली ऐसी कार होगी, जिसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) की सुविधा दी जाएगी। इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन सेंट्रिंग और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल होंगे। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6-एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि Victoris को 5-स्टार Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है।Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: आएंगी 2 नई SUVs
मारुति सुजुकी ने भारत में इस वित्त वर्ष के दौरान दो नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना की पुष्टि की है। इनमें पहली होगी नई Victoris (Escudo), जबकि दूसरी होगी eVitara, जो कंपनी का भारत के लिए पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। इन लॉन्च के साथ मारुति पारंपरिक पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक सेगमेंट दोनों में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है।Victoris ही होगा नाम, भारत में ही बनेगी Victoris
मारुति सुजुकी की तरह ही नई Escudo/Victoris SUV का प्रोडक्शन भी भारत में किया जाएगा। कंपनी देशभर में कुल चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स संचालित करती है। इनमें से तीन हरियाणा में स्थित हैं गुरुग्राम, मानेसर और खोरखाेदा, जबकि चौथा प्लांट हंसलपुर (गुजरात) में है। स्थानीय स्तर पर उत्पादन होने से इस SUV की कीमत प्रतिस्पर्धी रहने की उम्मीद है और भारतीय ग्राहकों के लिए यह ज्यादा किफायती साबित हो सकती है।मारुति सुजुकी Escudo (Victoris) इंडिया लॉन्च लाइव अपडेट्स: मिल सकता है 360-डिग्री कैमरा
मारुति पहले से ही अपनी कई गाड़ियों जैसे बलेनो और ब्रेजा में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम दे रही है। उम्मीद है कि यही फीचर Escudo/Victoris में भी शामिल किया जाएगा। यह सिस्टम गाड़ी के चारों ओर लगी चार कैमरों की मदद से पूरी व्यूइंग एंगल देता है, जो खासतौर पर तंग पार्किंग स्पेस और संकरी गलियों में गाड़ी चलाने या पार्क करने के दौरान बेहद उपयोगी साबित होता हैमारुति सुजुकी Escudo (Victoris) इंडिया लॉन्च लाइव अपडेट्स: संभावित कीमत
मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी Escudo/Victoris को ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच पोजिशन करने की तैयारी में है। फिलहाल ब्रेजा की कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 11.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में अनुमान है कि नई Escudo/Victoris की शुरुआती कीमत करीब 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।मारुति सुजुकी नई SUV लॉन्च: रियर प्रोफाइल
मारुति सुजुकी ने अपनी आने वाली एसयूवी, जो संभवतः Escudo/Victoris होगी, का नया टीजर जारी किया है। इसमें गाड़ी के रियर प्रोफाइल को दिखाया गया है, जिसमें स्लीक कनेक्टेड एलईडी टेल-लाइट दी गई है, जो पूरे टेलगेट पर फैली हुई नजर आती है। यह डिजाइन ब्रेजा के चौकोर लैम्प्स और ग्रैंड विटारा के सी-शेप यूनिट्स (ग्लॉस स्ट्रिप के साथ) से बिल्कुल अलग है। नया रियर लुक पहले से ज्यादा शार्प और प्रीमियम दिखाई देता है।Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates
मारुति सुजुकी लगातार अपनी गाड़ियों में CNG वेरिएंट पेश कर रही है। कंपनी की ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा पहले से ही फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि नई Escudo/Victoris SUV भी शुरुआत से ही CNG ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी। इससे न केवल ग्राहकों के पास अधिक विकल्प होंगे, बल्कि ईंधन बचत और कम रनिंग कॉस्ट चाहने वाले खरीदारों के बीच इस एसयूवी की अपील और भी बढ़ जाएगीMaruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: मारुति सुजुकी Escudo (Victoris) फीचर्स और सेफ्टी
मारुति सुजुकी की Escudo/Victoris बस थोड़ी देर में ही लॉन्च होने वाली है। लॉन्चिंग इवेंट जल्द ही शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले इस फीचर्स सामने आए हैं। फीचर्स के मामले में Escudo/Victoris, मारुति की मौजूदा रेंज के प्रमुख मॉडलों जैसी ही सुविधाओं से लैस होने की संभावना है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को Arkamys साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), इलेक्ट्रिक सनरूफ, और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। सुरक्षा और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इसमें Suzuki Connect टेलीमैटिक्स भी शामिल किया जाएगा।Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: मारुति सुजुकी Escudo (Victoris) इंजन स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक इंजन स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि नई एसयूवी में ब्रेज़ा वाला ही पावरट्रेन दिया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो करीब 101 hp पावर और 139 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का चुनाव मिल सकता है।
Maruti Suzuki Escudo Launch Live Updates: मारुति सुजुकी एस्कुडो इंजन और परफॉर्मेंस
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स साझा नहीं किए हैं, लेकिन संभावना है कि इसमें ब्रेज़ा वाला ही पावरट्रेन इस्तेमाल होगा। इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो करीब 101 hp पावर और 139 Nm टॉर्क पैदा करेगा। गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।अगस्त में 13.73 लाख के पार पहुंची दोपहिया वाहनों की बिक्री, फाडा ने जारी किए आंकड़े
World EV Day 2025: कब हुई थी वर्ल्ड ईवी डे की शुरुआत, क्या है इसका उद्देश्य
GST Reform: कौन-कौन सी गाड़ियां कितनी हुईं सस्ती, महिंद्रा से लेकर टाटा और Hundai तक की लिस्ट यहां देखें
Mahindra की कारें अभी से हो गईं सस्ती, Thar से लेकर Bolero तक पर मिल रही 1.5 लाख की छूट
Kia की गाड़ियां 4.48 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, Sonet-Seltos के दाम में भी बड़ी कमी, देखें नई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited