Kia की गाड़ियां 4.48 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, Sonet-Seltos के दाम में भी बड़ी कमी, देखें नई कीमत

किआ (Istock)
केंद्र सरकार की ओर से गाड़ियों पर जीएसटी घटने के बाद तमाम ऑटो कंपनियां इसका फायदा अपने कस्टमर को देने का ऐलान कर रही है। टाटा, महिंद्रा, निसान समेत बहुत सारी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत कम करने का ऐलान किया है। अब किआ इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत घटाने की घोषणा की है। किआ इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह 22 सितंबर 2025 से अपनी पेट्रोल और डीजल इंजन गाड़ियों पर जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ग्वांगू ली ने कहा, हम यात्री वाहनों पर जीएसटी कम करने के लिए भारत सरकार के दूरदर्शी नागरिक-केंद्रित सुधारों का स्वागत करते हैं। यह कदम वाहन खरीदना अधिक किफायती बनाने और ऑटोमोटिव क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा।
मॉडल कीमत में कमी (रुपये में)
सोनेट: 1,64,471
सिरोस: 1,86,003
सेल्टोस: 75,372
कैरेन्स: 48,513
कैरेन्स क्लैविस: 78,674
कार्निवल: 4,48,542
ऑडी इंडिया ने भी 7.8 लाख रुपये तक कटौती की
जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने सोमवार को भारत में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 2.6 लाख रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक कटौती की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'जीएसटी 2.0' लागू होने के बाद उसने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में संशोधन किया है। इसके तहत ग्राहकों को मॉडल के आधार पर 2.6 लाख रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। नई कीमतों के तहत कंपनी की शुरुआती एसयूवी क्यू3 की कीमत 43.07 लाख रुपये से शुरू होगी, जो पहले 46.14 लाख रुपये थी। इसी तरह शीर्ष एसयूवी क्यू8 की शुरुआती कीमत 1.18 करोड़ रुपये से घटकर 1.1 करोड़ रुपये हो जाएगी। एसयूवी क्यू5 और क्यू7 जैसे अन्य मॉडलों के साथ ही सेडान ए4 और ए6 की कीमतों में भी कमी की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

अगस्त में 13.73 लाख के पार पहुंची दोपहिया वाहनों की बिक्री, फाडा ने जारी किए आंकड़े

World EV Day 2025: कब हुई थी वर्ल्ड ईवी डे की शुरुआत, क्या है इसका उद्देश्य

GST Reform: कौन-कौन सी गाड़ियां कितनी हुईं सस्ती, महिंद्रा से लेकर टाटा और Hundai तक की लिस्ट यहां देखें

Mahindra की कारें अभी से हो गईं सस्ती, Thar से लेकर Bolero तक पर मिल रही 1.5 लाख की छूट

GST कटौती के बाद Nissan Magnite SUV हुई सस्ती, अब 6 लाख से कम कीमत में खरीदें, देखें नई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited