GST कटौती के बाद Nissan Magnite SUV हुई सस्ती, अब 6 लाख से कम कीमत में खरीदें, देखें नई कीमत

निसान मैग्नाइट (Nissan)
GST दर में कटौती का लाभ निसान मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों को देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में कमी की है। कीमत में कमी के बाद नई निसान मैग्नाइट विसिया एमटी अब 6 लाख रुपये से कम में उपलब्ध है। इससे भारत की सबसे सुरक्षित एवं किफायती बी-एसयूवी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है। नई निसान मैग्नाइट एन-कनेक्ट सीवीटी और नई निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन सीवीटी वैरिएंट्स की कीमत भी अब 10 लाख रुपये से कम हो गई है। इससे आकर्षक कीमत पर एडवांस्ड फीचर्स एवं प्रीमियम की चाहत रखने वाले ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलेगा।
नई Nissan Magnite की संशोधित कीमतें
वेरिएंट नाम | प्री-GST कीमत (₹) | पोस्ट-GST कीमत (₹) |
MT Visia | 6,14,000 | 5,61,600 |
MT Visia+ | 6,64,000 | 6,07,400 |
MT Kuro Edition | 8,30,500 | 7,59,600 |
EZ-Shift Visia | 6,74,500 | 6,16,900 |
EZ-Shift Tekna+ | 9,82,000 | 8,98,200 |
Turbo MT N-Connecta | 9,38,000 | 8,57,900 |
Turbo X-Tronic CVT Tekna+ | 11,76,000 | 10,75,600 |
इन वैरिएंट्स के अलावा टॉप एंड वैरिएंट्स – नई निसान मैग्नाइट सीवीटी टेक्ना और सीवीटी टेक्ना+ की कीमत में भी अब क्रमश: 97,300 रुपये और 1,00,400 रुपये की कमी आएगी। जीएसटी दरों में कटौती के साथ नई निसान मैग्नाइट के लिए सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट भी 3,000 रुपये की अतिरिक्त बचत के साथ अब 71,999 रुपये की ज्यादा आकर्षक कीमत में मिल सकेगी। सरकार द्वारा प्रमाणित वेंडर मोटोजेन द्वारा विकसित एवं क्वालिटी एश्योर्ड होमोलोगेटेड किट को सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए ऑथराइज्ड फिटमेंट सेंटर में इंस्टॉल किया जाता है। इसके साथ कंपोनेंट्स पर 3 लाख किलोमीटर/ 1 साल की वारंटी मिलती है। यह किट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट के अनुकूल है। मैग्नाइट सीएनजी में भी 336 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट है। इससे ग्राहकों को कोई समझौता किए बिना ही दक्षता और व्यावहारिकता, दोनों का आनंद मिलेगा।
22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें
निसान की गाड़ियों पर नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 को या उसके बाद की सभी डिलीवरी पर लागू होगी, जो नवरात्र का पहला दिन होगा। हालांकि ग्राहक देशभर में निसान की अधिकृत डीलरशिप से अभी से नई कीमतों पर बुकिंग कर सकते हैं। सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में छह एयरबैग के साथ नई निसान मैग्नाइट को सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी का दर्जा मिला है। इसने जीएनसीएपी की तरफ से एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (एओपी) में परफेक्ट स्कोर और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (सीओपी) में 3-स्टार रेटिंग मिली है। ग्राहकों के भरोसे को और मजबूती देते हुए निसान मोटर इंडिया ने नई मैग्नाइट के लिए अपनी तरह का पहला 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान पेश किया है। यह इस सेगमेंट में अपनी तरह की पहली पहल है, जिससे लंबी अवधि में मन की शांति एवं सुकून सुनिश्चित होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

अगस्त में 13.73 लाख के पार पहुंची दोपहिया वाहनों की बिक्री, फाडा ने जारी किए आंकड़े

World EV Day 2025: कब हुई थी वर्ल्ड ईवी डे की शुरुआत, क्या है इसका उद्देश्य

GST Reform: कौन-कौन सी गाड़ियां कितनी हुईं सस्ती, महिंद्रा से लेकर टाटा और Hundai तक की लिस्ट यहां देखें

Mahindra की कारें अभी से हो गईं सस्ती, Thar से लेकर Bolero तक पर मिल रही 1.5 लाख की छूट

Kia की गाड़ियां 4.48 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, Sonet-Seltos के दाम में भी बड़ी कमी, देखें नई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited