UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

UPTET/TGT Exam (Canva)
UPTET/TGT Exam 2025 Exam Date Out: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिये खुशखबरी है। आखिरकार इंतजार खत्म हो गया और यूपीटीईटी की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। उत्तर प्रदेश TGT और UPTET एग्जाम की डेट्स तय की गई हैं। इसके साथ ही आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिस जिस जिले में एग्जाम होंगे, दो दिन के लिये वहां के स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे।
कब होगा एग्जाम?
यूपीटीईटी 2025 के लिये साल 2026 की 29 और 30 तारीख की आधिकारिक रूप से घोषणा हुई है। उम्मीदवार इन डेट्स के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो इन डेट्स के हिसाब से अपनी सारी तैयारी कर लें। 29 जनवरी को पेपर 1 का एग्जाम होगा। ये एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए है, जो कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के टीचर बनना चाहते हैं। इसके अलावा 30 जनवरी को पेपर 2 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें क्लास 6 से लेकर 8 तक के टीचर्स बनने के इच्छुक उम्मीदवार एग्जाम देंगे।
दो दिनों तक बंद होंगे स्कूल-कॉलेज
इसके अलावा जहां-जहां एग्जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे, वहां एग्जाम ठीक तरीके से हो, इसलिये स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिये गए हैं। इसके अलावा यूपी सरकार ने परीक्षा केंद्रों में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिये कमर कस ली है। दो दिनों तक कुछ जिलों के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिये गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

RRB Group D Admit Card and City Slip: आरआरबी ग्रुप-D एग्जाम 17 नवंबर से, जानें कब जारी होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

RPSC Jobs 2025: विद्युत निगमों में तकनीशियन के 2163 पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर से

UPSSSC PET Answer Key 2025: जारी हो गई यूपी पीईटी परीक्षा आंसर की, upsssc.gov.in से देखें Direct Link

UPSC Geo-Scientist 2025: यूपीएससी ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा के लिए जारी किया साक्षात्कार कार्यक्रम

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें थीम, महत्व और इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited