बजट 2025

Budget 2025: KYC प्रोसेस में होगा बदलाव, नया सिस्टम केवाईसी को बनाएगा आसान और सुरक्षित

Budget 2025, Revamped Central KYC system: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार लोगों की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और दुरुपयोग को रोकने के लिए सेंट्रल नो योर कस्टमर (CKYC) सिस्टम में बदलाव कर रही है। इसके लिए नई संशोधित केंद्रीय केवाईसी (KYC) रजिस्ट्री शुरू की जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Budget 2025, Revamped Central KYC system: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में कहा कि 2025 में एक नई संशोधित केंद्रीय केवाईसी (KYC) रजिस्ट्री शुरू की जाएगी। वित्त मंत्री ने अपने बजट 2025 भाषण में कहा कि केवाईसी प्रक्रियाओं को सरल बनाते हुए संशोधित केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री 2025 में शुरू की जाएगी, हम एक सुव्यवस्थित सिस्टम भी लागू करेंगे।

Budget 2025, Revamped Central KYC system

Budget 2025: केवाईसी प्रोसेस होगी आसान

सरकार लोगों की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और दुरुपयोग को रोकने के लिए सेंट्रल नो योर कस्टमर (CKYC) सिस्टम में बदलाव कर रही है। इसके लिए नई संशोधित केंद्रीय केवाईसी (KYC) रजिस्ट्री शुरू की जाएगी।

Budget 2025: KYC में होने वाले मुख्य बदलावमहत्वपूर्ण जानकारी छिपाना - आधार, पैन, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट अब आंशिक रूप से छिपे रहेंगे। केवल अंतिम चार अंक दिखाई देंगे, जबकि बाकी छिपे रहेंगे।

End Of Feed