बिजनेस

अपने होम लोन पर पैसे बचाने के पांच आसान तरीके, आधी अबादी नहीं जानती

बढ़ती महंगाई के बीच होम लोन चुकाना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ स्मार्ट तरीकों से आप लाखों रुपये बचा सकते हैं। अतिरिक्त भुगतान, रीफाइनेंसिंग, ऑफसेट अकाउंट, कम फीस वाले लोन और EMI को ज्यादा चुकाने जैसे उपाय आपकी जेब पर बड़ा फर्क डाल सकते हैं। छोटे-छोटे बदलाव आपको जल्दी कर्जमुक्त बना सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

आज के समय में बढ़ती महंगाई के बीच पैसों की सही प्लानिंग करना बेहद जरूरी है। खासकर जब बात होम लोन जैसी बड़ी जिम्मेदारी की हो, तो थोड़ी समझदारी अपनाकर आप लाखों रुपये तक बचा सकते हैं। अक्सर लोग सिर्फ EMI भरने तक ही सीमित रहते हैं, जबकि कुछ छोटे बदलावों से ब्याज और फीस दोनों में अच्छी-खासी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं पांच आसान तरीके—

Home Loan

1. जहां संभव हो, अतिरिक्त भुगतान करें

अगर आप अपनी नियमित EMI से ज्यादा पैसा चुका सकते हैं, तो ऐसा जरूर करें। बोनस, टैक्स रिफंड या महीने के अंत में बची हुई रकम को सीधे लोन में डालें। इससे मूलधन जल्दी कम होगा और ब्याज पर भी बचत होगी। याद रखें, छोटी-छोटी रकम भी लंबे समय में बड़ा फर्क डाल सकती है।

2. समय-समय पर लोन को रीफाइनेंस करें

ब्याज दरें बदलती रहती हैं। अगर आपको कम ब्याज दर पर नया ऑफर मिले, तो रीफाइनेंस कराना फायदेमंद हो सकता है। साल में कम से कम एक बार अपने लोन की समीक्षा करें। थोड़ा भी ब्याज कम हुआ तो पूरे लोन अवधि में लाखों रुपये की बचत हो सकती है।

End Of Feed