बिजनेस

10 साल बाद 2000 रुपये की एसआईपी से कितना बनेगा फंड? यहां देखें पूरा कैलकुलेशन

SIP निवेश का एक स्मार्ट तरीका है, जहां छोटी-छोटी रकम से भी लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाया जा सकता है। मार्केट की उतार-चढ़ाव से घबराने की जरूरत नहीं और निवेशक अपनी सुविधा के हिसाब से रकम चुन सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं अगर आप SIP में 2000 रुपए हर महीने लगाते हैं तो आपको 10 साल बाद कितना फंड मिलेगा आइए जानते हैं?

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप भी कम निवेश से अमीर बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। अगर आप छोटी-छोटी बचत करके बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करके लंबे समय में मोटी रकम तैयार की जा सकती है। अब सवाल यह है कि अगर आप महज 2000 रुपये हर महीने SIP में डालें, तो 10 साल बाद आपके पास कितनी रकम होगी? आइए, जानते हैं इसका कैलकुलेशन।

SIP

SIP में होता है ‘कंपाउंडिंग’ का जादू

SIP की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपके पैसे पर हर साल मिलने वाला रिटर्न भी अगले साल निवेश का हिस्सा बन जाता है। यानी आपका पैसा ‘पैसे पर पैसा’ बनाता है, जिसे कंपाउंडिंग का असर कहते हैं। यही वजह है कि छोटी रकम भी लंबे समय में बड़ा फंड तैयार कर देती है।

2000 रुपये मासिक SIP का 10 साल का हिसाब

मान लीजिए आपने 10 साल तक हर महीने 2000 रुपये SIP में डाले। यानी पूरे 10 साल में आपने अपनी जेब से कुल 2.4 लाख रुपये निवेश किए (2000 × 12 महीने × 10 साल = 2,40,000)। अब इस रकम पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मान लिया जाए, तो कंपाउंडिंग की वजह से 10 साल बाद आपका फंड करीब 4 लाख रुपये से भी ज्यादा का हो जाएगा।

End Of Feed