बिजनेस

Urban Company IPO का GMP बना रॉकेट, प्रति शेयर इतने रुपये हो सकता है फायदा

Urban Company के IPO आवंटन की स्थिति अंतिम रूप दे दी गई है। आईपीओ लिस्टिंग की 17 सितंबर को होगी। इस आईपीओ में सफल बोलीदाता को बंपर मुनाफा होने की उम्मीद है।
आईपीओ

आईपीओ (Istock)

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। लिस्ट होने से पहले IPO का GMP रॉकेट बन गया है। लिस्ट होने से पहले अर्बन कंपनी के आईपीओ की ग्रे मार्केट प्रीमियम में बड़ा उछाल आ गया है। अगर ताजा जीएमपी पर नजर डालें तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा होने वाला है। आपको बता दें कि इस आईपीओ में बोली लगाने वाले सफल निवेशकों को स्टॉक का आवंटन हो गया है। निवेशक BSE, NSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट चेंक कर सकते हैं। अर्बन कंपनी की आईपीओ की लिस्टिंग शेयर मार्केट में कल, 17 सितंबर को होनी है। आइए जानते हैं कि क्या चल रहा है आज इस आईपीओ का GMP और प्रति शेयर कितने रुपये का मुनाफा हो सकता है।

क्या चल रहा ताजा GMP?

16 सितंबर 2025 सुबह 10:35 बजे तक Urban Company IPO का ताजा GMP ₹53 पर पहुंचा गया है। वहीं IPO का प्राइस बैंड ₹103 तय है। आज के GMP को जोड़कर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹156 बन रहा है। यानी निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 51.46% का मुनाफा हो सकता है। पिछले 15 सेशंस के ग्रे मार्केट ट्रेंड को देखें तो आज GMP में तेजी है और मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान न्यूनतम GMP ₹10.00 रहा, जबकि अधिकतम ₹68.50 तक पहुंचा।

अलॉटमेंट स्टेटस BSE की वेबसाइट से ऐसे चेक करें

  • बीएसई https://www.bseindia.com/publicissue.html आईपीओ आवंटन स्थिति पेज पर जाएं।
  • इश्यू प्रकार के रूप में इक्विटी चुनें।
  • ड्रॉपडाउन से अर्बन कंपनी आईपीओ चुनें।
  • अपना आवेदन संख्या या पैन दर्ज करें।
  • कैप्चा पूरा करें और अपना आवंटन देखने के लिए खोजें पर क्लिक करें।
  • अगर आप आईपीओ के सफल बोलीदाता होंगे और और आपको आईपीओ का आवंटन किया गया होगा तो यहां दिख जाएगा।

अलॉटमेंट स्टेटस एनएसई वेबसाइट के माध्यम से ऐसे चेक करें

  • एनएसई आईपीओ आवेदन ट्रैकिंग पृष्ठ पर जाएं।
  • इक्विटी और एसएमई आईपीओ बोली विवरण पर क्लिक करें।
  • सूची से अर्बन कंपनी आईपीओ चुनें।
  • अपना आवेदन संख्या और पैन विवरण प्रदान करें।
  • स्थिति जांचने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • सफल आवेदक होंगे तो अलॉटमेंट दिख जाएगा।

निवेशकों से मिला था तगड़ा रिस्पांस

निवेशकों के लिए अर्बन कंपनी का आईपीओ 10 से 12 सितंबर तक खुला था। निवेशकों ने इस आईपीओ को हाथों हाथ लिया। यह इश्यू कुल 103.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा निवेशकों ने अपने हिस्से का 39.25 गुना सब्सक्राइब किया। दूसरी ओर, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 74.04 गुना सब्सक्राइब किया। सबसे ज़्यादा मांग योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की ओर से आई, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों की 140.2 गुना बोली लगाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited