Bihar Student Credit Card Scheme: 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज मिलेगा 4 लाख का लोन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़ा बदलाव

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बिना ब्याज के मिलेगा लोन (फोटो: फेसबुक)
CM Nitish Kumar interest Free loan under Bihar Student Credit Card Scheme: राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब्याज रहित 04 लाख रुपए तक के लोन की घोषणा की है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पहले सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर अधिकतम 04 लाख रुपए का लोन दिया जाता था लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना को ब्याज रहित संचालित करने की घोषणा स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कर दी है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अब ब्याज रहित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पोस्ट किया- "बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दी जाती है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी।"
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हुई आसान
साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है।
क्या बोले सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।
क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार की एक योजना है, जिसके तहत 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। छात्र इस ऋण का उपयोग विभिन्न डिग्री और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे बी.एससी, बीए, बी.टेक, एमबीबीएस आदि के लिए करते हैं। यह उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

UKSSSC Group C Admit Card: जारी हुआ यूकेएसएसएससी एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस की बंपर भर्ती, कांस्टेबल के पदों के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Dehradun School Closed: देहरादून सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आज यानी 16 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद

CBSE परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू: 75% हाजिरी और 2 साल की पढ़ाई अनिवार्य, जानें पूरा मसला

RRB NTPC 2025 Answer Key: जारी हुई आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की आंसर की, यहां से करें चेक व डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited