एजुकेशन

UKSSSC Group C Admit Card: जारी हुआ यूकेएसएसएससी एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

UKSSSC ग्रुप सी के एग्जाम 21 सितंबर से होने जा रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र sssc.uk.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UKSSSC Admit card released

UKSSSC Admit card released (iStock)

UKSSSC Admit Card 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C 2025 की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 416 आवेदनों वाली इस भर्ती में पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी और अन्य पद शामिल हैं। ये परीक्षा 21 सितंबर को होने वाली है। जो भी उम्मीदवार एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ ही आयोग ने एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसके मुताबिक अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड सिर्फ वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड किसी अन्य माध्यम जैसे कि डाक या फिर किसी और जरिये से नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 15 सितंबर है और डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर है। एग्जाम शिफ्ट की टाइमिंग सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक है।

अभ्यर्थी पहले ही कर लें तैयारी

एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों को अपने साथ काला बॉल पेन, प्रवेश पत्र और अपनी कोई आईडी लाना जरूरी है। परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अभ्यर्थियों को समय से पहले ही सेंटर पहुंच जाना चाहिए। मौसम बेहद खराब है। ऐसे में खराब मौसम से बचने के लिए अभ्यर्थियों को पहले से ही अपनी जर्नी की सारी तैयारी कर लेनी चाहिए और एडमिट कार्ड पर दी गई सारी डीटेल्स (तिथि और समय) के हिसाब से यूकेएसएसएससी एग्जाम सेंटर पहुंचना चाहिए।

इस बार बरती जाएगी सख्ती

हाल ही में एग्जाम सेंटर पर आयोग ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में आपको अपनी पूरी तैयारी एडवांस में ही करनी होगी। परीक्षा देने के बाद आपको एक आंसर की मिलेगी, जो कि आयोग द्वारा जारी की जाएगी। इससे जितने उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे अपने आंसर का आकलन कर सकेंगे। आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही अपडेट लें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुसुम भट्ट author

    टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर एजुकेशन जर्नलिस्ट कार्यरत कुसुम भट्ट शिक्षा जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल पर पैनी नजर रखती हैं। वे पिछले 5 सालों से...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited