• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बॉलीवुड

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Emraan Hashmi-Yami Gautam’s HAQ Release Date Out: इमरान हाशमी और यामी गौतम पहली बार फिल्म 'हक' के जरिए बड़े परदे पर नजर आएंगे। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक इमरान हाशमी और यामी गौतम की ये कोर्टरूम ड्रामा 7 नवंबर के दिन रिलीज होने जा रही है।

Follow
GoogleNewsIcon

Emraan Hashmi and Yami Gautam’s HAQ Release Date Out: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्म 'हक' के लिए हाथ मिलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी काफी हद तक पूरी कर ली गई है। फिल्म 'हक' (HAQ) में इमरान हाशमी और यामी गौतम की जोड़ी को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। यह एक हार्ड-हिटिंग कोर्टरूम ड्रामा है, जो इंडियन लीगल हिस्ट्री में सबसे अहम मुद्दा रहा है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर की रिलीज डेट सामने आ गई है।

Yami Gautam and Emraan Hashmi's HAQ

Pics Credit: IMDb

इस दिन सिनेमाघरों में पहुंचेगी इमरान-यामी की फिल्म 'हक'

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' दुनिया भर में 7 नवंबर के दिन रिलीज की जाएगी। इस मूवी के टीजर को भी जल्द से जल्द पेश किया जाएगा। यह फिल्म शाहबानो वर्सेज अहमद खान मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है, जिसने पर्सनल लॉज और ह्यूमन राइट्स जैसे मुद्दों को देश के सामने रख दिया था। जंगली पिक्चर्स द्वारा इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के सहयोग से निर्मित इस मूवी को लेकर कहा जा रहा है कि यह उस सब्जेक्ट पर बेस्ड है, जो सार्वजनिक चर्चा को जन्म देती है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी को आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। इस मूवी में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ सहित कई कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं दूसरी ओर यामी गौतम 'आर्टिकल 370' और 'ओएमजी 2' जैसी फिल्मों से ऑडियंस के दिलों पर राज कर चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददा...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Entertainment Newsletter!
End Of Feed