बॉलीवुड

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Farah Khan Video: फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में वो बिग बॉस 19 में सलमान खान की जगह बतौर होस्ट नजर आई थी। इस बीच फराह खान का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में फराह खान ने सलमान खान को बाबा रामदेव से कंपेयर कर दिया है।
farah khan vligs

Pic Credit- Farah Khan (Youtube)

Farah Khan Video: बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में वो सलमान खान की जगह बिग बॉस 19 में बतौर होस्ट नजर आई थी। वीकेंड का वार पर फराह खान ने सभी घरवालों को जमकर धोया। उन्होंने कुनिका सदानंद को आईना दिखाने की कोशिश की लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाई। फराह खान हाल ही में हरिद्वार स्थित योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम पहुंची थीं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

फराह खान ने बाबा रामदेव से की सलमान खान की तुलना

फिल्ममेकर फराह खान अपने लेटेस्ट व्लॉग के लिए योग गुरु बाबा रामदेव से मिली। इस दौरान का वीडियो फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इसमें से एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें फराह खान, बाबा रामदेव की तुलना सलमान खान से करती दिखाई दे रही है। दरअसल, फराह खान, बाबा रामदेव का आश्रम देखकर कहती हैं, 'महाराज जी, आपने अपने लिए एक पूरा शहर बसा लिया है।' इसपर बाबा रामदेव कहते हैं, ' जैसे महात्मा गांधी का साबरमती आश्रम था, यह मेरी तपस्वी कुटिया है। मैंने यह महल लोगों के लिए बनवाया है, लेकिन मैं अभी भी झोपड़ी में ही रहता हूं।' इसका जवाब देते हुए फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'सलमान भी 1 BHK में रहते हैं, लेकिन दूसरों के लिए महल बनवाते हैं।' फराह की ये बात सुन रामदेव बाबा हंसने लगे।

बिग बॉस 19 में आई थी नजर

बीते वीकेंड का वार पर सलमान खान शो में नहीं नजर आए थे। उनकी जगह फराह खान ने मोर्चा संभाला। फराह खान ने बसीर अली से लेकर कुनिका सदानंद की क्लास लगाई। बता दें कि फराह खान कई बार बिग बॉस में बतौर होस्ट नजर आ चुकी हैं। वो भी सलमान खान की तरह बिना हिचके सच को सच बताने का दम रखती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited