कुलदीप राघव

Follow On:

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं। यहां उन्होंने सिनेमा, साहित्य, एजुकेशन, हेल्थ और लाइफस्टाइल सेक्शन में कार्य किया है। वर्तमान में एजुकेशन/जॉब्स की टीम को लीड करते हैं। मुंबई और हैदराबाद में बॉलीवुड और टीवी जगत की रिपोर्टिंग के अलावा इन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2012, लोकसभा चुनाव 2014 को ग्राउंड पर कवर किया है। साथ ही बजट, लंदन ओलंपिक, डीयू इलेक्शन, जेएनयू इलेक्शन की कवरेज और कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा में फील्ड रिपोर्टिंग भी की है। इनकी कई स्टोरीज को अमर उजाला समाचार पत्र के पहले पन्ने पर स्थान मिल चुका है। लेखन व पत्रकारिता के अपने इस 13 साल के अनुभव में कई पुरस्कार अपने नाम किए। जिसमें लेखन और पत्रकारिता के लिए शिवकुमार गोयल पत्रकारिता पुरस्कार, मदन मोहन मालवीय पुरस्कार, यूपी सरकार की संस्था हिंदुस्तानी अकादमी का युवा लेखन पुरस्कार, पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा पुरस्कार शामिल है। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक “नरेंद्र मोदी- एक शोध”, अमेजन बेस्ट सेलर उपन्यास- “आईलवयू” और एक अन्य बेस्ट सेलर उपन्यास “इश्क मुबारक” भी लिखा है। स्टोरीटेल जैसे प्लेटफॉर्म पर इनकी आधा दर्जन ऑडियोबुक भी प्रकाशित हो चुकी हैं। कहानियां और कविताएं लिखने का शौक रखने वाले कुलदीप राघव टाइम्स लिटरेचर फेस्ट, साहित्य आज तक, बुंदेलखंड साहित्य महोत्सव जैसे कई कार्यक्रमों में पैनलिस्ट के रूप में शामिल हो चुके हैं।

ऑथर्स कंटेंट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited