बिजनेस

जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: RBI गवर्नर

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना को देश की तेज आर्थिक वृद्धि में अहम भूमिका निभाने वाला कदम बताया।

FollowGoogleNewsIcon

Third Largest Economy: प्रधानमंत्री जन-धन योजना को देश की वृद्धि दर बढ़ाने में मददगार करार देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शनिवार को कहा कि देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूती की ओर बढ़ रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा (फाइल फोटो)

उन्होंने यह बात ऐसे वक्त कही जब देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर 7.80 प्रतिशत रही है। अमेरिका के भारी शुल्क लगाए जाने से पहले की पांच तिमाहियों में यह सबसे अधिक है।

मल्होत्रा ने इंदौर के रंगवासा गांव में सरकारी क्षेत्र के बैंकों के वित्तीय समावेशन अभियान ''संतृप्ति शिविर'' में कहा कि 11 साल पहले केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने बैंकों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत वित्तीय समावेशन का अभियान शुरू किया था, जिससे पूरे देश में विकास हो रहा है।

End Of Feed