बिजनेस

Stock market Closing Today: भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

Stock market Closing Today: आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.61 अंकों की गिरावट के साथ 80,157.88 अंक पर बंद हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Stock market Closing Today: आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.61 अंकों की गिरावट के साथ 80,157.88 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 45.45 अंकों की कमी के साथ 24,579.60 अंक पर रहा। इस गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है और बाजार की अनिश्चितता को दर्शाया है।

शेयर बाजार में गिरावट

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed