बिजनेस

बिहार में शुरू हुई ‘जीविका निधि’, ग्रामीण महिलाओं को तुरंत मिलेगा पैसा, जानें कैसे

पीएम मोदी ने आज ‘जीविका निधि’ का तोहफा बिहारी महिलाओं को दिया। इसके शुरू होने से बिहार के गांव-गांव में जीविका से जुड़ी महिलाओं को अब और आसानी से आर्थिक मदद मिलेगी।
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi (PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की ग्रामीण महिलाओं के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया। पीएम मोदी ने राज्य में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सस्ती ब्याज दरों पर धन उपलब्ध कराने के लिए ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के बैंक खाते में तत्काल 105 करोड़ रुपये हस्तांतरित भी किए। आपको बता दें कि ‘जीविका निधि’ के जरिये बिहार की गरीब ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे काम शुरू करने के लिए आसानी से सस्ते ब्याज पर कर्ज मुहैया कराया जाएगा। कारोबार को बड़ा करने के लिए भी कर्ज दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि ‘जीविका निधि’ से बिहार की ग्रामीण महिलाओं को कैसे फायदा मिलेगा और कोई महिला इस स्कीम का लाभ कैसे ले सकती है।

18% से 24% के भारी ब्याज से मिलेगी मुक्ति

  1. जीविका निधि शुरू होने से ग्रामीण महिलाओं को मोटे ब्याज से मुक्ति मिलेगी। अभी बिहार की महिला उद्यमियों को 18% से 24% तक की ऊंची ब्याज दरें वसूलने वाले माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता है।
  2. यह संस्था समय पर बड़ा ऋण भी उपलब्ध कराएगी। इससे बिजनेस को बड़ा करने में भी मुश्किल नहीं आएगी। जीविका निधि को माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।
  3. यह प्रणाली पूरी तरह से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये चलेगा, जिससे जीविका दीदियों के बैंक खातों में सीधे और तेजी से पैसे ट्रांसफर होंगे।
  4. इसे सुविधाजनक बनाने के लिए 12,000 कार्यकर्ताओं को टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा मिलने और समुदाय-आधारित उद्यमों के विकास में तेजी आने की उम्‍मीद है।

ग्रामीण महिलाओं के सपनों को लगेंगे पंख

जानकारों का कहना है कि ‘जीविका निधि’ शुरू होने से बिहार की ग्रामीण महिलाओं के सपनों को पंख लगेंगे। वे आसानी से अपना काम शुरू कर पाएंगी। कोई भी छोटा काम शुरू करने के लिए आसानी से फंड मिलेगा। यह बिहार में उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited