• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बिजनेस

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात

PM Surya Ghar Yojana: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 20 लाख से अधिक घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसमें 30 लाख नए घर और जुड़ेंगे, जिससे देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

Follow
GoogleNewsIcon

PM Surya Ghar Yojana: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 20 लाख घरों में रूफटॉप सोलर प्रणाली लगाई जा चुकी है और बहुत जल्द 30 लाख और जोड़ने का लक्ष्य है। योजना का कुल लक्ष्य 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने का है। मंत्री ने बताया कि जिन लोगों के पास खुद की छत नहीं है, उनके लिए एक उपयोगिता-आधारित मॉडल (Utility-Based Model) को मंजूरी दी गई है। कई राज्यों ने इसकी मांग की थी और मंत्रालय ने इसे स्वीकार कर लिया है।

Rooftop Solar, PM Surya Ghar Scheme

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: अब 20 लाख से अधिक घरों में लगाए गए रूफटॉप सोलर सिस्टम (तस्वीर-canva)

योजना पहले आओ, पहले पाओ आधार पर

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्पष्ट किया कि यह योजना मांग आधारित है और लाभार्थियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

आधे लाभार्थियों को मिल रहा है शून्य बिजली बिल

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक जोशी ने कहा कि करीब आधे लाभार्थियों को अब बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है, जिससे यह योजना दीर्घकालिक स्थिरता और नागरिकों को राहत प्रदान करने का एक सशक्त मॉडल बन रही है।

राज्यों से अधिक सक्रिय होने की अपील

मंत्री ने राज्यों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और पीएम-कुसुम योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश ने योजना को तेजी से अपनाने की तैयारी की है।

2030 तक 550 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य

2030 तक के लक्ष्य की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक 251.5 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता हासिल कर ली है। अभी 248 गीगावाट और जोड़ने की आवश्यकता है, जो कि एक बड़ी चुनौती और अवसर दोनों है।

100 गीगावाट मॉड्यूल निर्माण क्षमता, 50,000 करोड़ का निवेश

उन्होंने कहा कि भारत की सौर मॉड्यूल निर्माण क्षमता अब 100 गीगावाट तक पहुंच गई है। योजना के तहत करीब ₹50,000 करोड़ का निवेश हुआ है और 12,600 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है।

स्वदेशी उत्पादन की ओर बढ़ते कदम

जोशी ने बताया कि 2028 तक स्वदेशी सौर सेल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है और अब भारत स्वदेशी वेफर्स और इनगोट्स की दिशा में भी बढ़ रहा है, जिससे पूरी सौर मूल्य सीरीज (solar value chain) भारत में ही विकसित की जा सकेगी।

पीएम-कुसुम योजना का दूसरा चरण 2026 से

मंत्री ने बताया कि पीएम-कुसुम योजना का दूसरा चरण (PM-KUSUM 2.0) मार्च 2026 में शुरू किया जाएगा, जब वर्तमान चरण समाप्त होगा। इसके लिए मंत्रालय को कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed