बिजनेस

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जन साधारण आवास योजना में कुल 1,172 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्घ हैं। ये फ्लैट बाहरी दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और जनता श्रेणी के हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)

DDA Housing Scheme: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और आपकी आय कम है तो यह खबर आपके लिए है। आप कम कीमत में अपना घर दिल्ली में खरीद सकते हैं। दरअसल, आज से DDA की हाउसिंग स्कीम 'JAN SADHARAN AWAAS YOJANA 2025' के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इस स्कीम में फ्लैट की कीमत 9.18 लाख रुपये से शुरू होकर 35.32 लाख रुपये है। डीडीए की वेबसाइट के अनुसार, फ्लैट के लिए आवेदन 11 सितंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। इस स्कीम में लॉटरी नहीं है। यानी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर फ्लैट का आवंटन होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

डीडीए की जन साधारण आवास योजना 2025 में आवेदन करने पहली शर्त यह है कि आवेदक को भारतीय नागरिक होना जरूरी है। उसकी आयु आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। वहीं, फैमिली इनकम ₹10 लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

रजिस्ट्रेशन व बुकिंग

  • रजिस्ट्रेशन फीस: ₹2,500 (नॉन-रिफंडेबल)
  • बुकिंग अमाउंट: EWS/जनता फ्लैट: ₹50,000
  • LIG फ्लैट: ₹1,00,000

पेमेंट नियम

  • डिमांड-कम-अलॉटमेंट लेटर आने के बाद 60 दिन में पूरा पेमेंट करना होगा।
  • अगर लेट पेमेंट हुआ तो ब्याज देना होगा।

ये भी जान लें

  • फ्लैट सिर्फ रेजिडेंशियल उपयोग के लिए होंगे।
  • अलॉटमेंट रद्द होने पर बुकिंग अमाउंट जब्त हो जाएगा।
  • EWS फ्लैट्स को 5 साल तक बेचना या ट्रांसफर करना मना होगा।
  • दिव्यांगजन को 15 साल या पूरा भुगतान होने तक फ्लैट ट्रांसफर नहीं कर सकते।
  • पजेशन लेने में देरी हुई तो Watch & Ward चार्जेस देने होंगे।

कहां पर मिल रहे फ्लैट?

  • नरेला
  • रोहिणी
  • द्वारका (Sec 14, 19B, मंगलपुरी)
  • लोकनायकपुरम
  • टोडापुर

स्कीम में कुल 1,172 फ्लैट

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जन साधारण आवास योजना में कुल 1,172 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्घ हैं। ये फ्लैट बाहरी दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और जनता श्रेणी के हैं। मंगलवार को जारी डीडीए के एक परिपत्र के अनुसार, ये फ्लैट सात स्थानों - नरेला, लोकनायकपुरम, रोहिणी, टोडापुर, द्वारका सेक्टर 14 और 19 बी, और मंगलापुरी में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हालांकि फ्लैटों के लिए पंजीकरण 11 सितंबर से शुरू होगा, लेकिन बुकिंग का विकल्प 22 सितंबर से ही उपलब्ध होगा। यह योजना 21 दिसंबर को बंद हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited