बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

Aishwarya Rai Bachchan Wins Case: कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय बच्चनन ने कोर्ट में पर्सनल राइट की सुरक्षा को लेकर मांग उठाई थी जिसका फैसला आ गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐश्वर्या के केस में एक्ट्रेस का पक्ष लिया और उन्हे राहत मिली। यहां पढ़िए क्या है ये पूरा मामला।
Aishwarya Rai Bachchan Wins Case

Image Source: Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan Wins Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाई कोर्ट में अर्जी डाली थी कि कुछ लोग उनके नाम, तस्वीर और पर्सनल जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में ऐश्वर्या ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और इसे रोकने की गुहार लगाई। ऐश्वर्या के वकील ने दावा कि किया एक्ट्रेस के नाम से कुछ ब्रैंड कंपनी खोल रहे हैं वो भी इजाजत के बिना। इन कारणों की वजह से लोगों के बीच गलत सूचना जा रही हैं। अब इस पूरे मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है जो ऐश्वर्या के पक्ष में है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'पर्सनल राइट का उलंघन सेलेब्स की गरिमा को कम करता है। जब किसी स्टार का नाम और चेहरा बिना उनकी अनुमती के इस्तेमाल होता है तो ना केवल बिजनेस को नुकसान होता है, बल्कि उसका सम्मानपूर्वक जीने के अधिकार पर असर डालता है। न्यायालय ने गूगल एलएलसी को 72 घंटों के भीतर पहचाने गए यूआरएल हटाने और अपने ऑपरेटरों के सब्सक्राइबर विवरण सीलबंद लिफाफे में जमा करने का निर्देश दिया। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी सात दिनों के भीतर सभी यूआरएल को ब्लॉक और डिसेबल करने का निर्देश दिया गया।

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के बाद पति अभिषेक ने भी न्यायालय में ऐसी अर्जी डाली। इससे पहले कई बॉलीवुड एक्टर जैसे अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी पर्सनल राइट्स को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। वहीं ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ कि बात करें तो वो निजी जिंदगी में अपना ध्यान दे रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited