Bigg Boss 19: टास्क में बसीर अली ने खोया अपना आपा, अभिषेक के बाद आवेज दरबार संग हुई झड़प

Image Source: Jio Hotstar
Bigg Boss 19 Promo: कलर्स टीवी का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों काफी मजेदार आ रहा है। हाल ही में आई टीआरपी लिस्ट में 'बिग बॉस 19' की रिपोर्ट कार्ड सामने आई जिसमें शो को 1.2 रेटिंग मिली। 'बिग बॉस 19' को अभी लिस्ट में उपर आने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। जैसा कि आपको मालूम है शो में आज कैपटेंसी टास्क होगा जिसमें बसीर अली अपना गुस्सा काबू में नहीं रख पाते जिससे जुड़ा वीडियो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो कि शुरुआत बसीर अली (Baseer Ali) से होगी जो आवेज दरबार (Awez Darbar) को कप्तानी टास्क में फेयर रहने की धमकी देंगे। आवेज दरबार जिन्हे अब तक घर में सबसे शांत देखा गया लेकिन बसीर की ऊंची आवाज से वो भी अपना आपा खो बैठते हैं। दोनों के बीच झड़प होने लगती है लेकिन घरवाले बीच में आकार उन्हे छुड़ाएंगे। दोनों एक दूजे के पास आकार बहुत चिलाएंगे कि तभी आवेज बसीर को छिलके का टैग देंगे। बात दोनों के बीच यहीं खत्म नहीं होगी बसीर अली आवेज के कुछ चिट्ठे खोलने की धमकी देंगे। आवेज को बिल्कुल भी ये गवारा नहीं होगा कि बसीर इस लड़ाई में नगमा को घसीटें। दोनों की लड़ाई देख हर कोई हैरान रह जाएगा।
सोशल मीडिया पर बसीर अली को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकी मानना है कि उनके अंदर ओवर कॉन्फिडेंस है। इस प्रोमो को पोस्ट करते हुए मेकर्स लिखते हैं, 'बिग बॉस के घर में बरसे अंगारे, आवेज और बसीर के बीच हुई बड़ी टकरार।' बता दे इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नतालिया और मृदुल तिवारी नॉमिनेटेड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited